सुधीर मिश्रा अपने निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. उनके पास कहानियों को कहने का एक से बढ़ कर एक तरीका है. वह हमेशा लीक से हटकर काम करने के लिए जाने जाते हैं. कुथ ऐसा ही उन्होंने अपने नवीनतम वेब शो तनाव के साथ किया है. 

बता दें कि यह शो प्रसिद्ध इज़राइली टीवी शो ‘फौदा’ का गेम-चेंजिंग निर्देशक का रूपांतरण है. कहानी कश्मीर में स्थापित है और राज्य द्वारा संचालित स्पेशल टास्क ग्रुप और घाटी में विद्रोहियों के बीच संघर्ष के इर्द-गिर्द केंद्रित है.

निर्देशक सुधीर मिश्रा ने दर्शकों से मिलने वाले प्यार को लेकर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा है, “मैं शो को मिल रहे प्यार और प्रशंसा के लिए आभारी हूं. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम स्थिति की मानवीयता को व्यक्त करें. उस वास्तविकता का हर दिन क्या है. हम यह देखकर खुश हैं कि लोग खुश हैं.’

आपको बता दें कि यह सुधीर मिश्रा का पहला प्रसिद्ध निर्देशन नहीं है. उन्होंने हमें ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘धारावी’, ‘होस्टेज’, ‘सीरियस मैन’ आदि जैसे कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स दिए हैं, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हैं. ‘तनाव’ भारतीय सिनेमा की उनकी लंबी और सजी-धजी फिल्मोग्राफी में एक नया नगीना बनकर सामने आई है. 

पिछला लेख18 नवंबर को रिलीज होने वाली है ‘Drishyam 2’, लोगों के बीच बना है जबदस्त बज
अगला लेखक्या शादी करने वाली हैं तमन्ना भाटिया, जानिए यहाँ

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here