होम बॉलीवुड आलिया कश्यप की सगाई में पहुँचे कई स्टार किड्स

आलिया कश्यप की सगाई में पहुँचे कई स्टार किड्स

580
0

बॉलीवुड के लोकप्रिय फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई स्टार किड्स काफी खास अंदाज में नजर आए. बता दें कि अनुराग कश्यप की लाडली बेटी आलिया कश्यप ने अपने विदेश बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे संग सगाई की है. 

इस मौके पर एक ग्रेंड पार्टी रखी गई जिसमें शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान, वरुण धवन की भतीजी अंजली धवन, अलाया एफ, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान, मीजान जाफरी जैसे कई सितारे नजर आए.

इस पार्टी में सबसे पहले पहुंचने वाले मेहमानों में सुहाना खान रहीं. पार्टी में वह रॉयल ब्लू कलर शिमरी बॉर्डर वाली साड़ी पहनकर पहुंची. सुनाना ने कानों में बड़े बड़े झुमके पहने हुए थे और उनकी खुली जुल्फें उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थीं. सुहाना का लुक इतना खास था कि सबकी निगाहें उन पर टिक गईं. 

इस मौके पर वरुध धवन की भतीजी अंजली धवन भी नजर आईं. वह लाइट पिंक कलर की शिमरी साड़ी में दिखीं. उन्होंने अपनी साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप और खुले बालों को टीम किया. साथ में उनके बड़े-बड़े इयररिंग्स बेहद स्पेशल लुक दे रहे थे. 

इन सभी से अलग अलाया एफ ने फ्लोरल लंहगा पहनकर सबका ध्यान खींचा. उन्होंने इस लहंगे के साथ ओपन दुपट्टा और डीप नेक ब्लाउस टीम किया था. अलाया ने जैसे ही हाथ जोड़कर पैपराजी को नमस्ते किया उनकी चेहरे की स्माइल ने इस फ्लोरल लुक को कंप्लीट कर दिया. 

आपको बता दें कि आलिया और शेन लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं और आखिरकार उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया है. सगाई पार्टी में आलिया कश्यप के कई करीबी दोस्त शामिल हुए. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें