इन दिनों दिग्गज फिल्म अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की आगामी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर हर तरफ काफी बज बना हुआ है. यह फिल्म 11 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में गदर मचाने के लिए तैयार है. ऐसे में मेकर्स भी फैंस की उत्सुकता बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. अब फैंस के लिए मेकर्स ने एक नया बीटीएस वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में तारा सिंह अपने बेटे की जान बचाते नजर आ रहे हैं.

सनी देओल ने एक ग्रैफिक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सनी देओल बेटे को लेकर भागते नजर आ रहे हैं. फायरिंग और ब्लास्ट के बीच वो बॉर्डर के सामने बेटे संग दौड़ते दिख रहे हैं. इससे ये साफ हो रहा है कि तारा सिंह अपने बेटे को बचाने के लिए बड़ी जंग लड़कर उसे बचाएंगे और वापस भारत लाएंगे. सामने आए वीडियो में तारा सिंह पठानी सूट पहने दिख रहे हैं, वहीं उनका बेटा भी कार्गो और डेनिम शर्ट पहने दिख रहा है. दोनों ही घायल और चोटिल नजर आ रहे हैं.  वीडियो के आखिर में सनी देओल शेर की तरह दहाड़ते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सनी देओल ने लिखा, ‘अपने देश और परिवार की रक्षा के लिए, हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है तारा सिंह! इस स्वतंत्रता दिवस गदर2 आ रही है बड़े पर्दे पर आग लगाने है! सिनेमाघरों में 11 अगस्त से.’ सामने आए इस वीडियो में सनी देओल के साथ ही उत्कर्ष शर्मा का लुक दमदार लग रहा है. 

बता दें कि सनी अपनी आगामी फिल्म के प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर देश की राजधानी दिल्ली और जयपुर पहुंचे थे. फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह नई फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है. इस फिल्म में आगे की कहानी दिखाई जाएगी. साथ ही सनी और अमीशा की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है. 

पिछला लेखProject K के नाम में हुआ बदलाव
अगला लेखफिर साथ नजर आए आदित्य और अनन्या

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here