होम मनोरंजन गदर 2 को लेकर फैन्स को बड़ी सौगात

गदर 2 को लेकर फैन्स को बड़ी सौगात

540
0

दिग्गज एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को रिलीज हुए भले ही 22 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी ये फिल्म लोगों की आंखों में आंसू ला देती है. ‘गदर’ री-रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आई थी.

अब दोनों ही कलाकार जल्द ही गदर 2 फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर इसके मेकर्स भी फैंस की उत्सुकता बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. अब फैंस के लिए मेकर्स ने एक नया तोहफा दिया है.

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैडल पर ‘गदर 2’ से जुड़ी ताजा अपडेट साझा की है. इस इंस्टाग्राम पोस्ट में सनी देओल ने फिल्म का नया पोस्टर साझा किया था. इस पोस्टर में सनी देओल का सॉलिड लुक देखने को मिल रहा है. एक्टर फोटो में बड़ा चक्का हाथों में उठाए नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को साझा करते हुए सनी देओल ने लिखा, ‘जब बात परिवार और देश पर आए तो तारा सिंह के सामने कोई भी दुश्मन न टिक पाए! गदर2 आ रही है बड़े पर्दे पर, इस स्वतंत्रता दिवस पर! 11 अगस्त को रिलीज होगी ‘गदर 2.’

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. सनी अपनी आगामी फिल्म के प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर देश की राजधानी दिल्ली और जयपुर पहुंचे थे. फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह नई फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है. इस फिल्म में आगे की कहानी दिखाई जाएगी. साथ ही सनी और अमीशा की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें