सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म गदर 2 हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस फिल्म ने 300 करोड़ के आँकड़े को भी पार कर लिया है. इसी बीच खबर है कि देशभक्ति सेंटीमेंट से जुड़ी सनी देओल की दो बड़ी फिल्मों के सीक्वल भी आ रहे हैं. ‘बॉर्डर 2’ और ‘मां तुझे सलाम 2’, जेपी दत्ता ‘बॉर्डर 2’ की प्लानिंग कर रहे हैं. ‘मां तुझे सलाम 2’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है. इस फिल्म के सीक्वल का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के सुपरहिट होते ही एक्टर के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ और ‘मां तुझे सलाम 2’ के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों के सीक्वल को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. हाल ही में 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल को खबर सामने आई थी. अब सनी देओल की एक और फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ के सीक्वल को लेकर अपडेट सामने आई है. 

सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के बाद ‘मां तुझे सलाम 2’ के टाइटल अनाउंसमेंट पोस्टर के साथ ही फिल्म के सिग्नेचर डायलॉग का खुलासा किया गया है. ‘बॉर्डर 2’ के बाद अगली खबर ‘मां तुझे सलाम 2’ को लेकर है. ट्रेड ऐनलिस्ट अतुल मोहन ने ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो लाहौर भी छीन लेंगे’.

‘मां तुझे सलाम’ साल 2002 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक डायलॉग था- ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे.’ फिल्म का ये डायलॉग आज आज भी लोगों के बीच काफी फेमस है. ‘मां तुझे सलाम’ उन फिल्मों से एक है, जिसके डायलॉग से ही फिल्म का नाम याद आ जाएगा. 

पिछला लेखएल्विश यादव का अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा
अगला लेखKhatron Ke Khiladi 13 से डेजी शाह हुईं बाहर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here