भारत में राष्ट्रपति का चुनाव हाल ही में संपन्न हुआ और देश को झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के रूप में 15वां राष्ट्रपति मिल गया. उन्होंने सोमवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शपथ ली.

बता दें कि उन्हें चीफ जस्टिस द्वारा उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. हर कोई राष्ट्रपति बनने पर द्रौपदी मुर्मू को बधाई दे रहा है. बता दें कि फिल्म अभिनेता सनी देओल राष्ट्रपति चुनाव के दौरान संसद में हुई वोटिंग में मौजूद नहीं थे. जिसके पीछे की वजह अब सामने आई है. एक्टर के प्रवक्ता ने उनके न आ पाने की वजह का खुलासा किया है. 

दरअसल राष्ट्रपति चुनाव के लिए उपस्थित न होने पर सनी देओल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. हालांकि अब सनी देओल की तरफ से इस मामले पर बयान आया है. जिसमें बताया गया है कि वह चुनाव के दौरान अमेरिका में अपनी पीठ का इलाज करा रहे थे. 

सनी ने पहले एक हफ्ते तक उनका मुंबई में इलाज करवाया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ा. अपनी हालत के कारण अभिनेता को भारतीय राष्ट्रपति चुनाव से चूकना पड़ा. वह पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा सांसद भी हैं.बता दें – सनी देओल को कुछ हफ्ते पहले शूटिंग के दौरान पीठ में चोट लग गई थी.

पिछला लेखसूरज बड़जात्या की 60वीं फिल्म का ऐलान
अगला लेखविक्की-कैट को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here