दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि यह फिल्म करीब 250 करोड़ की कमाई कर चुकी है और पूरी दुनिया में इसका कलेक्शन करीब 450 करोड़ रुपये है. 

इसी बीच रजनीकांत ने अपनी पत्नी के साथ रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई है, जिसकी कुछ तस्वीरे इस वक्त सोशल मीडिया और जमकर वायरल हो रही है.

रजनीकांत ने रविवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने हनुमान जी के चरणों में माथा टेका और आरती भी उतारी. इसके बाद मंदिर के पुजारियों ने उन्हें चरणामृत दिया. वे करीब पांच मिनट तक राम की दिव्य छवि को निहारते रहे. इस दौरान एक्टर ने मीडिया से भी बात की और कहा कि वह ‘भाग्यशाली’ महसूस करते हैं. इतना ही नहीं राम मंदिर पर उन्होंने कहा है कि, वो इसके पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करने से पहले रजनीकांत ने दिन में लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. जिसकी कुछ तस्वीरे भी सामने आई है. जिसमें रजनीकांत अखिलेश यादव से गले मिलते नजर आ रहे हैं. 

रजनीकांत ने इससे एक दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी. इस दौरान का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें रजनीकांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूते नजर आए थे. वहीं सीएम योगी ने फूलों का गुलदस्ता देकर रजनीकांत का स्वागत किया था.

पिछला लेखKhatron Ke Khiladi 13 से डेजी शाह हुईं बाहर
अगला लेखपूर्व इसरो अध्यक्ष की आलोचना कर, बुरे फंसे प्रकाश राज

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here