होम Uncategorized कोरोना से उबर कर, जल्द ही Netflix पर धमाल मचाएंगे साउथ सुपरस्टार...

कोरोना से उबर कर, जल्द ही Netflix पर धमाल मचाएंगे साउथ सुपरस्टार सूर्या

813
0
Suriya

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) पिछले महीने कोरोना वायरस से उबरने के बाद जल्द ही वापसी करने वाले हैं।

बता दें कि सूर्या (Suriya), मणिरत्नम द्वारा निर्मित और गौतम वासुदेव मेनन द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी फिल्म ‘नवरसा’ (Navarasa) की शूटिंग बहुत पहले पूरी कर चुके हैं और इसके बाद वह पंडिराज द्वारा निर्देशित ‘सूर्या 40’ के सेट में शामिल होंगे। सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही अनटाइटल्ड फिल्म में सूर्या अभिनेत्री प्रियंका अरुल मोहन संग रोमांस करते दिखाई देंगे। 

 

Suriya

सूर्या, दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के वह सितारे हैं, जिनकी फिल्म ऑस्कर तक में शामिल हो चुकी है। बता दें कि सूर्या ने कोंगारा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ से अपने कैरियर को एक नया आयाम दिया था और उनकी यह फिल्म ऑस्कर में नामित हो चुकी है।

सूर्या की अधिकांश फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं। उनकी फिल्मों के हिंदी रीमेक में अजय देवगन और आमिर खान से बड़े स्टार काम कर चुके हैं। ज्ञात हो कि सूर्या की सुपरहिट फिल्म ‘गजनी’ साल 2005 में आई थी और इसके बाद 2008 में आमिर ने साउथ सुपरस्टार की रीमेक में काम किया था। इसके अलावा, उनकी कई अन्य फिल्में हैं जिन्हें हिन्दी में बनाने पर चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें – अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फ़रार’ का फर्स्ट लुक जारी, जानें कब आएगी फिल्म

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें