सुष्मिता सेन ने बीते दिनों शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में शानदार एंट्री के बाद खूब लाइमलाइट लूटी और अब अपनी 19 साल पुरानी साड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच सुष्मिता सेन ने इस दिवाली पार्टी से कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस के साथ उनकी बेटी रेनी सेन भी नजर आ रही हैं. रविवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी की कई तस्वीरें शेयर कीं. इस तस्वीरों में सुष्मिता सेन और रेनी की अच्छी बॉन्ड देखने को मिल रही है. लोगों को मां-बेटी की ये जोड़ी बहुत पसंद आ रही है. 

इन तस्वीरों में सुष्मिता बेटी रेनी के साथ नजर आ रही हैं और दोनों कैमरे की तरफ देखकर शानदार पोज देते नजर आ रही हैं. सुष्मिता का ये लुक सभी का ध्यान खींचा रहा है. क्योंकि उन्होंने एक बार फिर अपनी साड़ी को रिपीट किया है. उन्होंने 2004 में ‘कॉफी विद करण 1’ के दौरान पहनी थीं, जहां उन्होंने संजय दत्त के साथ देखा गया था. पार्टी में सुष्मिता के साथ उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी नजर आए. 

इस दौरान रेनी ने ग्रे- ब्लू रफल साड़ी में नजर आईं, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने चोकर नेकलेस के साथ अपने लुक को पूरा किया. दूसरी तस्वीर में मां और बेटी एक-दूसरे का हाथ पकड़े दिखाई दे रहे हैं. कैप्शन में लिखा, ‘मेरी खूबसूरत बेटी @reneesen47 के साथ एक डेट, साथ ही शिल्पा और राज को हमेशा ऐसे ही बने रहने के लिए @theshilpashetty @onlyrajkundra धन्यवाद कहा!! #प्यारी यादें #दिवालीपार्टी #घर #दोस्त #परिवार #दुग्गादुग्गा.’ पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए रेनी ने कमेंट किया, ‘फॉरएवर डेट’.

पिछला लेखवेबसीरीज क्रू की गाजा में मौत
अगला लेखदिवाली के मौके पर रोमांटिक नजर आए सिद्धार्थ और कियारा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here