फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. बता दें कि तापसी ने अपने करियर में ‘पिंक’, ‘हसीना दिलरुबा’ ब्लर जैसी कई बड़ी फिल्में दी हैं और वह जल्द ही शाहरुख खान के साथ डंकी फिल्म में दिखाई देने वाली है.
बता दें कि तापसी अपनी पेशेवर और निजी जीवन को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर एक मामला दर्ज हुआ है.
शिकायतकर्ता के मुताबिक, तापी ने रेड नेकलाइन ड्रेस के साथ गोल्ड का हैवी नेकपीस गले में कैरी किया था, जिसमें मां लक्ष्मी की प्रतिमा बनी हुई थी. ‘मनमर्जियां’ की एक्ट्रेस ने 14 मार्च को मुंबई में आयोजित लक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक से एक फोटो और एक वीडियो अपलोड की थी. धार्मिक संगठन हिंद रक्षक संगठन ने पन्नू के खिलाफ धार्मिक भावनाओं का उल्लंघन करने और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है.
यह आरोप हिंद रक्षक संगठन इंदौर के संयोजक एकलव्य सिंह गौर ने लगाया, जो भाजपा विधायक मालिनी गौर के बेटे हैं. पुलिस ने कहा कि उन्हें एक्ट्रेस तापसी पन्नू के खिलाफ एकलव्य गौर की ओर से धार्मिक भावनाओं और धर्म की छवि को ठेस पहुंचाने की शिकायत मिली है. तापसी ने अभी तक कानूनी कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया या बयान जारी नहीं किया है.