‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारतीय टेलीविजन जगत के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है. बता दें कि इस कॉमेडी शो को लोग काफी पसंद करते हैं. इसी बीच शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर मुसीबत के बदल छाए हुए हैं. 

बता दें कि शो के ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ शो की एक महिला कलाकार ने यौन उत्पीड़न मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है. शो में हो रहे विवाद से प्रोड्यूसर असित मोदी पर को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने शिकायत के आधार पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत केस दर्ज किया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक एक्ट्रेस ने असित मोदी जतिन बजाज और सोहेल रहमानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और इस मामले में एक्ट्रेस ने पुलिस के पास अपना बयान भी दर्ज कराया था. 

 

पिछला लेखRocky Aur Rani Ki Prem Kahaani का टीजर जारी
अगला लेखराम चरण के घर हुआ बेटी का जन्म

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here