95 वें अकादमी अवॉर्ड की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटगरी में भारतीय फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने ऑस्कर जीता था. बता दें कि इस फिल्म को गुनीत मोंगा द्वारा निर्देशित किया गया है. इसकी कहानी हाथी और उसके केयरटेकर बमन और बेला पर आधारित है. 

इस सम्मान को हासिल करने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हाथी के दोनों केयरटेकर बमन और बेला को सम्मानित किया है और इनाम में 1 लाख रुपए दिए हैं. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के ट्विटर अकाउंट से बमन और बेला को सम्मानित करते हुए तस्वीरें शेयर की गई हैं जिसके साथ एक ट्वीट भी लिखा है.

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के ट्वीट में लिखा है, ‘#TheElephantWhisperers #AcademyAwards और हमारे वानिकी कार्यों को विश्व स्तर पर जाना जाता है. मिस्टर बमन – बेली की सराहना में, मैंने 1 लाख रुपये दिए और 91 में से प्रत्येक को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की. थेपक्कड़ और कोझिकमुठी हाथी शिविरों के श्रमिकों और घरों के निर्माण के लिए 9.10 करोड़ रुपये.’

मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के मुदुमलाई और अन्नामलाई हाथी शिविरों में सभी 91 महावतों और कावड़ियों को एक-एक लाख रुपये का भुगतान करने का भी आदेश दिया है. राशि का वितरण मुख्यमंत्री जन राहत कोष से किया जाएगा. स्टालिन ने महावतों और कावड़ियों के लिए घरों के निर्माण के लिए 9.10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की भी घोषणा की है.

पिछला लेखहेमा मालिनी ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
अगला लेखक्या अजय देवगन का बेटा भी करने वाला है फिल्मों में काम?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here