होम टेलीविजन Bigg Boss 15: प्रतीक और जय के बीच हुई तीखी बहस, जय...

Bigg Boss 15: प्रतीक और जय के बीच हुई तीखी बहस, जय ने कहा – तू जो बोलता है उससे मुझे दो पैसे का फर्क नहीं पड़ता…

417
0

टीवी के सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) का धमाकेदार आगाज हो चुका है। इस बार घर में कुल 16 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं। बता दें कि इस सीजन का थीम जंगल पर आधारित है।

वहीं,  शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट जैसे ‘बिग बॉस ओटीटी’ से आए कंटेस्टेंट्स को घर की सभी सुविधाएं दी गई हैं। साथ ही उन्हें घर की देखभाल करने की जिम्मेदारी भी दी गई है। जबकि, अन्य सभी प्रतिभागियों को जंगल में ही अपना वक्त काटना पड़ रहा है।

इसी बीच कई प्रतिभागियों के बीच तीखी बहस शुरू हो चुकी है। सोमवार को जारी ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15)  के एक प्रोमो में प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) के बीच घर की सफाई को लेकर काफी तीखी बहस देखने को मिली।

Bigg Boss 15

इस वीडियो में, प्रतीक सहजपाल पास पड़े एक कप की ओर इशारा करते हुए कहते दिख रहे हैं कि इसे वहाँ किसने छोड़ा? वह आगे कहते हैं कि सभी को अपने-अपने कटलरी सिंक में रखने चाहिए। जिसके बाद जय जवाब देते हैं, “भाई, मैं जैसे मेरे घर में रहता हूँ, यहां भी वैसा ही रहूंगा।” 

फिर, प्रतीक कहते हैं कि घरवालों की हरकतें उन्हें परेशान कर रही हैं। जबकि जय उन्हें उनका पीछा नहीं करने के लिए कहते हैं। इसके बाद दोनों के बीच लगातार लड़ाई होती है। प्रतीक गुस्से में आगे कहते हैं कि वह वहां से कप फेंक देंगे। वहीं, जय भी गुस्से में नजर आते हैं और प्रतीक को चेतावनी हैं, “मेरे से तू संभाल के बात कर। तू जो बोलता है, उससे मुझे दो पैसे का फर्क नहीं पड़ता है।”

यह भी पढ़ें – 58 साल के हुए आदिल हुसैन, अपनी छोटी-छोटी भूमिकाओं से लोगों के दिलों में बनाई खास जगह

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें