बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के आगाज से ही दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है। बीते दिनों घरवालों और जंगलवासियों के बीच तीखी झड़प देखने को मिली थी, जिसके बाद सभी को अपनी गलती सुधारने का मौका भी दिया गया।
बता दें कि इस झड़प के बाद सभी घरवालों को एक टास्क दिया गया, जिसे करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, विशाल कोटियन और शमिता शेट्टी के बाद उमर रियाज और अफसाना खान ने जीत कर एक्सेस ऑल एरिया’ का टिकट अपना नाम कर लिया।
लेकिन प्रतीक सहजपाल को Bigg Boss 15 शो के मुख्य घर में देख कर उनके दोस्त निशांत भट्ट काफी दुखी हैं और वह अपने इस दुख को तेजस्वी प्रकाश के साथ बांटते नजर आए। वह कह रहे हैं कि उन्हें काफी बुरा लग रहा है कि काफी कोशिश के बाद भी प्रतीक को निष्पक्ष रूप से खेलने का मौका नहीं मिला।
इस पर तेजस्वी कहते हैं कि बुरा मत मानो। वह वही भुगत रहा है, जो उसने बोया है। उन्होंने कहा कि प्रतीक कभी निष्पक्ष खेलने में विश्वास नहीं करता था। अब वह अपनी दवा का स्वाद चख रहा है।
यह भी पढ़ें – टॉपलेस फोटो पर ट्रोल होने के बाद ईशा गुप्ता ने दिया करारा जवाब






