टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अपने दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। शो के पहले हफ्ते के दौरान कई प्रतिभागियों के बीच काफी प्यार और तकरार देखने के लिए मिला।
एक ओर ईशान सहगल और मायशा अय्यर के बीच नजदीकियां देखी गई गई, तो दूसरी ओर फ अफसाना, प्रतीक के बीच तीखा झगड़ा हुआ। इस वजह से होस्ट सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ के दौरान कई प्रतिभागियों की जमकर क्लास लगाई। इस दौरान शो में फराह खान स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद थीं।
बता दें कि शो के पहले हफ्ते के दौरान बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर से एक्टर साहिल श्रॉफ को कम वोट के कारण घर से बाहर कर दिया गया। जिसके बाद दर्शक यह जानने के लिए बेताब थे कि इस हफ्ते घर से कौन बाहर होगा।
लोगों को लग रहा था कि शायद ईशान या विधि घर से बाहर हो सकते हैं। लेकिन काफी ट्विस्ट के बाद ऐलान किया गया कि इस हफ्ते घर से कोई बाहर नहीं होगा। यह सुनते ही सभी घरवालों के चेहरे पर खुशी छा गई। बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे. जिनमें विधि पांड्या, अफसाना खान, ईशान सहगल, अकासा सिंह, विशाल कोटियन और डोनल विष्ट के नाम शामिल थे।
यह भी पढ़ें – One Mic stand 2 में लोगों को हँसाने के लिए तैयार हैं करण जौहर
                





