होम वायरल न्यूज़ हॉस्पिटल से बाहर निकलने के बाद पहली बार लोगों के सामने देखी...

हॉस्पिटल से बाहर निकलने के बाद पहली बार लोगों के सामने देखी गईं सायरा बानो

397
0

दिग्गज फिल्म अभिनेत्री और दिवंगत दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) को बीते दिनों तबीयत खराब होने के कारण मुंबई के हिन्दूजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, कुछ दिनों तक हॉस्पिटल में रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। 

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सायरा बानो (Saira Banu) को पहली बार दिलीप साहब के बन रहे नए बंगले पर देखा गया। साइट पर उन्हें अपने हाथों में दिलीप कुमार साहब की एक फोटो के साथ देखा गया। 

Saira Banu

इस दौरान उनके साथ डॉक्टरों की एक टीम भी थी, जो उन्हें चलने में मदद कर रहे थे। बता दें कि सायरा बानो को 28 अगस्त को हॉस्पिटल में एडमिट करवाने के बाद, 5 सितंबर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था। 

अस्पताल से छुट्टी होने के बाद उन्हें पहली बार घर से बाहर निकलते देखा गया। वह बांद्रा में बन रहे अपने नए बंगले को देखने के लिए पहुँची थीं। इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफरों का अपने हाथों से अभिनंदन भी किया। बता दें कि इस साल 7 जुलाई को दिलीप कुमार की मौत, उम्र संबंधित जटिलताओं के कारण हो गई। वह 98 साल के थे।

यह भी पढ़ें – माँ की मौत के दो दिनों के बाद ही काम पर लौटेंगे अक्षय कुमार

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें