अपनी एक्टिंग स्किल से टीवी जगत में एक अलग पहचान बनाने वाली माही विज (Mahhi Vij) का आज 39वां जन्मदिन है। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। फिर, बालिका वधु टीवी सीरियल में माही के किरदार को काफी सराहा गया।
लेकिन, माही विज (Mahhi Vij) को असली पहचान लागी तुझसे लगन से मिली। जिसमें उन्होंने नकुशा की भूमिका अदा की थी। फिर, रियलिटी शो झलक दिखला जा के चौथे सीजन और नच बलिए के पांचवें सीजन में भी उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
माही ने 2011 में एक्टर जय भानुशाली से चुपचाप शादी रचा ली थी और करीब नौ वर्षों के बाद उन्होंने अपनी बेटी तारा को जन्मदिन दिया। इससे पहले उन्होंने 2017 में राजवीर और खुशी नाम के दो अनाथ बच्चों को गोद लिया था। इस तरह वे फिलहाल तीन बच्चों की देखभाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – बारोज से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखेंगे मोहनलाल, अजीत होंगे हीरो






