शुक्रवार को मशहूर टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस फेम पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) को अहमदाबाद पुलिस ने सोसाइटी के चेयरमैन से गलत व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।
बताया जा रहा है कि उन्होंने चेयरमैन के साथ काफी गाली-गलौच की और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। जिसके बाद चेयरमैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी।
पायल रोहतगी (Payal Rohtagi ) की गिरफ्तारी के बाद, उनके पार्टनर और एथलीट संग्राम सिंह अहमदाबाद पहुंच गए और पुलिस की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें सोसाइटी वालों ने पायल को गिरफ्तार करने के लिए पैसे दिए थे।
उन्होंने बताया कि पायल ने उक्त सोसाइटी में पांच साल पहले एक फ्लैट खरीदा था, लेकिन उनके वहां रहने से सोसाइटी के लोगों को न जाने क्या परेशानी थी।
वह आगे बताते हैं कि लोग पायल को अपने ही घर में इंटरव्यू देने के रोकते थे। अब सोसाइटी वालों ने उनसे पाँच लाख का फंड मांगा है और नहीं देने पर यह सब हुआ है
बता दें कि पायल ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर चेयरमैन का एक वीडियो भी अपलोड किया था, जिसमें वह काफी बदतमीजी से बात कर रहे थे। लेकिन, कुछ ही वक्त के बाद उन्होंने उस वीडियो को डिलीट कर दिया।
संग्राम ने पुलिस पर पायल को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अहमदाबाद पुलिस की काफी आलोचना हो रही है।
यह भी पढ़ें – किंग खान ने इंडस्ट्री में किए 30 साल पूरे, सभी फैन्स को कहा – धन्यवाद