होम टेलीविजन कपिल के सेट पर शक्ति कपूर की तस्वीर देख खफा हो गए...

कपिल के सेट पर शक्ति कपूर की तस्वीर देख खफा हो गए सैफ अली खान

438
0

कुछ समय पहले फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan), जैकलिन फर्नांडिस, यामी गौतम के साथ भूत पुलिस  (Bhoot Police) के प्रमोशन के सिलसिले में ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ के सेट पर पहुँचे थे। 

लेकिन, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) शो के शूट के लिए जैसे ही ग्रीन रूम पहुँचे थे, वहाँ का नजारा देख काफी नाराज हो गए। इस नाराजगी की वजह शक्ति कपूर की एक तस्वीर थी। 

दरअसल, कपिल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सैफ ग्रीन रूम में अपनी तस्वीर नहीं देख कर काफी परेशान लग रहे हैं। एक्टर ने देखा कि बीते दिनों शो में आए सितारों की कई तस्वीरें फ्रेम करके दीवार पर लगाई गई थी। 

इसके बीच कपिल जब उनके सामने पहुँचे तो सैफ ने शक्ति कपूर की फोटो देख कहा, ‘मैं आपके शो में करीब 10 बार आ चुका हूँ, लेकिन मेरी एक भी तस्वीर नहीं है यहां पर… लेकिन ये जो साहब हैं (शक्ति कपूर की एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए), इनकी फोटो है।’ उनकी बात सुनते ही कपिल अपनी हँसी नहीं रोक पाए।

यह भी पढ़ें – Bigg Boss 15 में किस करते दिखे मायशा और ईशान, लोगों ने कहा – बेशर्म

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें