होम टेलीविजन सिद्धार्थ शुक्ला के लिए ट्रिब्यूट VIDEO बनाने पर ट्रोलर्स के निशाने पर...

सिद्धार्थ शुक्ला के लिए ट्रिब्यूट VIDEO बनाने पर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं शहनाज़ गिल, अली गोनी ने दिया करारा जवाब

518
0

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है…  दोनों ने कभी खुले तौर पर कुछ कहा तो नहीं था पर उनके बीच की बॉन्डिंग सब बता ही देती थी फिर वो सोशल मीडिया पर पोस्ट हो, साथ में शूट किए गाने हों या बिग बॉस 14 का घर। यूं तो सिद्धार्थ को इस दुनिया से अलविदा कहे हुए 2 महीने से अधिक का समय हो गया है पर शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) कभी खुल कर मीडिया के सामने नहीं आईं।

अब शहनाज़ ने खुद गाना गाकर सिद्धार्थ शुक्ला के लिए ट्रिब्यूट वीडियो शेयर किया जिसमें सिडनाज़ (शहनाज और सिद्धार्ध) के सुनहरे पल की फोटो और वीडियो हैं… शहनाज़ के ट्रिब्यूट वीडियो को अपलोड करते ही उन्हें सिद्धार्थ के फैन ट्रोल करने लगे… अली गोनी ने सोशल मीडिया पर शहनाज़ को ट्रोलर्स से घिरते देख उसके बचाव में ट्वीट कर एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा शहनाज को पूरा हक है ट्रिब्यूट देने का और बताया शहनाज़ का गाना मुझे पसंद आया साथ ही कहा ये ट्वीट उन लोगों के लिए है जो हमेशा सिद्धार्थ का नाम बिना बात ही घसीटते हैं।

आपको बता दें अली सिद्धार्थ को अपना बड़ा भाई मानते थे तो अली को बुरा लगना तो जायज़ है… शहनाज के श्रद्धांजलि वीडियो के जरिए साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वो अब तक सदमे से नहीं निकल पायीं हैं… ये वीडियो सिडनाज़ के फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें – सिकंदर के बर्थडे पर पिता अनुपम खेर ने पूछा शादी कब कर रहा है?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें