होम टेलीविजन सुपर डांसर 4 का हिस्सा नहीं बनने से शिल्पा शेट्टी को हो...

सुपर डांसर 4 का हिस्सा नहीं बनने से शिल्पा शेट्टी को हो सकता है करोड़ों का नुकसान

409
0
Shilpa Shetty

बीते 19 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने और कुछ ऐप के जरिए उसे प्रकाशित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।

वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के कारण उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पिछले कई वर्षों से कई टीवी रियलिटी शो में जज के रूप में नजर आ रही थीं, लेकिन इस मामले के बाद, उन्होंने खुद को टीवी से दूर कर लिया। 

Shilpa Shetty

बीते दिनों उन्होंने ‘सुपर डांसर 4’ में शामिल नहीं होने का फैसला किया और उनके जगह पर करिश्मा कपूर, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा जैसे एक्टर शो का हिस्सा बने।

इसी बीच, खबर है कि इस शो में शामिल नहीं होने से शिल्पा को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। बताया जाता है कि वह शो में सबसे अधिक फीस लेने वाली जज थीं और वह हर एपिसोड के लिए 18-22 लाख लेती थीं।

इस तरह शो में भाग नहीं लेने से उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है। वहीं, अनुमान है कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘हंगामा 2’ को भी काफी नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें – सरोज खान की बेटी ने जताई इच्छा, माधुरी दीक्षित करें उनकी माँ की कहानी को पर्दे पर नैरेट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें