फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ के गाने ‘वंदे मातरम’ (Vande Mataram) को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस गाने को खुद टाइगर ने ही आवाज दी है। 

गाने को फैन्स का साथ-साथ, पीएम मोदी ने भी खूब सराहा है और एक ट्विट करते हुए लिखा,  ‘रचनात्मक प्रयास.. वंदे मातरम के बारे में आप जो कहते हैं उससे पूरी तरह सहमत हैं।’

बता दें कि इस गाने को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया गया था। इस गाने को रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया है। वहीं, संगीत विशाल मिश्रा और बोल कौशल किशोर के हैं।

Vande Mataram

गाने को पीएम मोदी द्वारा सराहे जाने के बाद, जैकी भगनानी ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि हमारी पहल वंदे मातरम को सराहने के लिए धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. #UnitedWeStand भारत के लिए सम्मान और गर्व के साथ। वे बेहद अभिभूत और आभारी हैं।

वहीं, टाइगर श्रॉफ ने भी इसे सम्मान बताते हुए कहा कि आज भारत के बारे में वह सब कुछ जानते हैं, जो यहाँ के बारे में खास है।

इससे पहले उन्होंने गाने को शेयर करते हुए लिखा कि ‘वंदे मातरम … ये केवल शब्द नहीं हैं, बल्कि भावना हैं. भावनाएं जो हमें अपने राष्ट्र के प्रति योगदान करने का प्रयास करने के लिए प्रेरित करती हैं। इस स्वतंत्रता दिवस, 130 करोड़ भारतीयों को एक छोटा सा प्रयास समर्पित करते हैं।’ 
बता दें कि ‘वंदे मातरम’ (Vande Mataram) गाने को जैकी भगनानी और जे जस्ट म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

यह भी पढ़ें – गूगल ने डूडल बनाकर किया सुभद्रा कुमारी चौहान को याद, लिखी थी ‘झांसी की रानी’ कविता

पिछला लेखगूगल ने डूडल बनाकर किया सुभद्रा कुमारी चौहान को याद, लिखी थी ‘झांसी की रानी’ कविता
अगला लेखसिद्धार्थ और शहनाज के बीच कैसा है रिश्ता, यहाँ जानिए

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here