दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार थालापति विजय (Thalapathy Vijay) इन दिनों अपनी पारिवारिक मतभेदों के लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। अब एक्टर ने मद्रास हाई कोर्ट में अपने माता-पिता समेत 11 लोगों पर शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद उनके सभी फैन्स हैरान हैं।
दरअसल, विजय के पिता और निर्देशक एसके चंद्रशेखर ने कुछ वक्त पहले ‘ऑल इंडिया थलापति विजय मक्कल इयक्कम’ नाम से एक राजनीतिक पार्टी शुरू की थी। खबर है कि इसे लेकर चुनाव आयोग में जमा दस्तावेजों में एसके चंद्रशेखर का नाम बतौर जनरल सेक्रेटरी दर्ज है। जबकि, एक्टर की माँ शोभा चंद्रशेखर का नाम ट्रेजरर के रूप में।
वहीं, एक्टर विजय स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका इस पार्टी से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही, साफ तौर पर कहा कि यदि कोई उनके नाम या फोटो का इस्तेमाल इस पार्टी के प्रचार के लिए करेगा, तो वह उनके खिलाफ जरूरी कदम उठाएंगे।
अब थालापति विजय (Thalapathy Vijay) ने अपने माता-पिता समेत 11 लोगों पर शिकायत दर्ज कराई है। मामले की सुनवाई 27 सितंबर को होगी।
यह भी पढ़ें – अनुपम खेर को अमेरिकी विश्वविद्यालय ने इस मानद उपाधि से किया सम्मानित