होम वायरल न्यूज़ विल स्मिथ द्वारा होस्ट को थप्पड़ जड़ने पर आया एकेडमी का बयान

विल स्मिथ द्वारा होस्ट को थप्पड़ जड़ने पर आया एकेडमी का बयान

291
0

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीतने वाले विल स्मिथ ने होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल होने लगा। लाखों लोग, लाइव शो में ऐसी हरकतों को दिखाये जाने की निंदा कर रहे हैं। वहीं विल स्मिथ की भी आलोचना खूब हो रही हैं।

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने विल स्मिथ द्वारा क्रिस रॉक को थप्पड़ मारे जाने के मामले पर कहा कि वह किसी भी रूप की हिंसा की निंदा करती है।

अकादमी ने एक पोस्ट करते हुए कहा, “अकादमी किसी भी रूप की हिंसा की निंदा करती है।” 

बता दें कि एक्टर रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था। जिसके बाद गुस्से में विल ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें