होम वायरल न्यूज़ निकिता दत्ता के साथ हुई झपटमारी

निकिता दत्ता के साथ हुई झपटमारी

518
0

फिल्म अभिनेत्री निकिता दत्ता ने अपने सोशल मीडिया पर एक खौफनाक हादसे को साझा किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि मुंबई के बांद्रा में उनके साथ झपटमारी हुई है। इस घटना को फैन्स के साथ शेयर करते हुए निकिता दत्ता ने लिखा है, ‘एक खौफनाक अनुभव आपके साथ शेयर कर रही हूं। कल शाम पौने आठ बजे की है और इस घटना ने मुझे 24 घंटे तक परेशान रखा। मैं शाम को बांद्रा की एक रोड़ पर जा रही थी। पीछे से बाइक पर दो लोग आए और मेरे सिर पर एक थप्पड़ माराा। जैसे ही मेरा ध्यान पलटा, बाइक में पीछे बैठे शख्स ने मेरे हाथ से मोबाइल फोन को छीन लिया। चलती बाइक पर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। इससे पहले मैं कुछ कर पाती वह भाग गए।’

निकिता दत्ता ने आगे लिखा, ‘मैं 3-4 सेकंड तक पूरी तरह सदमे में रही, और मुझे पता ही नहीं चला क्या हुआ। जब तक मैं खुद को संभालकर बाइक के पीछे भागती, वह वहां से जा चुके थए। वहां मौजूद लोग मदद के लिए आगे आए। टू व्हिलर पर सवाल एक शख्स ने उनका पीछा करने की कोशिश भी की लेकिन वह वहां से जा चुके थे। गुस्से और असहाय महसूस करने की वजह से मुझे एकदम से पैनिक अटैक आ गया था। मैं लकी थी कि वहां मौजूद लोगों ने मुझे ढाढस बंधाया और मुझे संभाला। बाद में मैंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करा दी।’ इस घटना पर अभिषेक बच्चन समेत कई सितारों ने उनको सपोर्ट किया है।

यह भी पढ़ें – केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे, भावुक नजर आए बिग बी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें