होम टेलीविजन ‘द बिग पिक्चर शो’ में गोविंदा को देख भावुक हुए रणवीर सिंह

‘द बिग पिक्चर शो’ में गोविंदा को देख भावुक हुए रणवीर सिंह

433
0

स्टार फिल्म एक्टर रणवीर सिंह हाल ही में 83 फिल्म में नजर आए। पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिलदेव के जीवन पर आधारित यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसी बीच एक्टर ने खुलाशा किया कि वह दिग्गज कलाकार गोविंदा के काफी बड़े फैन हैं।

दरअसल, गोविंदा हाल ही में रणवीर के शो ‘द बिग पिक्चर’ में पहुंचे। उन्हें देख रणवीर काफी भावुक हो गए और दोनों ने मिलकर शो में खूब धमाल मचाया। 

इस दौरान रणवीर ने कहा कि आज यहां इस मंच पर, इस शुभ दिन पर और इस शुभ मौके पर मेरे भगवान खुद यहां पर आने वाले हैं। द वन एंड ऑनली, हीरो नंबर 1 गोविंदा। 

रणवीर ने बताया कि उन्होंने रैप करना गली बॉय फिल्म से नहीं बल्कि गोविंदा के गानों से सीखा।

यह भी पढ़ें – विक्की कौशल के मामले में आया पुलिस का बयान, केस हुआ खत्म

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें