यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच भाजपा का चुनावी नारा इन दिनों सुर्खियों में है और इसे लेकर दिग्गज लेखक और शायर जावेद अख्तर ने ट्वीट भी किया है। उनका यह ट्वीट भाजपा के नारे में उर्दू के शब्दों को लेकर है।

हाल ही में भाजपा ने एक पोस्ट जारी किया है जिसमें उसके दिग्गज नेता तो हैं ही, इसके साथ ही उनका चुनावी नारा भी है। यह चुनावी नारा है, ‘सोच ईमानदार, काम दमदार- फिर एक बार बीजेपी सरकार।’  इस नारे को लेकर जावेद ने ट्वीट किया और लिखा, ‘यह देखकर अच्छा लगा कि भाजपा का नारा ‘सोच ईमानदार, काम दमदार’ में चार शब्द हैं। इन चार शब्दों में से तीन ईमानदार, काम और दमदार उर्दू के शब्द हैं।’

बता दें कि कुछ समय पहले फैब इंडिया को ‘जश्ने रिवाज़’ के नाम से दिवाली के मौके पर की जाने वाली विशेष पेशकश को वापस लेना पड़ा था। इसकी वजह थी, बहुत सारे लोगों ने ‘जश्ने रिवाज़’ को लेकर आपत्ति जताई थी। 

यह भी पढ़ें – मां अमृता सिंह के साथ गुरुद्वारा पहुंची सारा अली खान

पिछला लेखपवनदीप राजन को मिली अरुणिता की शादी की खबर, कही ये बात
अगला लेखकेजीएफ चैप्टर 2 के सेट पर वापस आए संजय दत्त

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here