होम मनोरंजन कमल हासन की नई फिल्म का ऐलान

कमल हासन की नई फिल्म का ऐलान

1150
0

बीते दिनों कमल हासन को ‘इंडियन 2’ के टीजर में खतरनाक सेनापति के रूप में देखा गया था और अब उन्होंने मणिरत्नम की KH234 में एक और दमदार भूमिका निभाते हुए देखने वाले हैं. मणिरत्नम ने अपनी फिल्म का टाइटल अनाउंस कर दिया है, जिसका नाम अब ‘ठग लाइफ’ है. ‘ठग लाइफ’ के टीजर में काफी कुछ धमाकेदार देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर कमल हासन ने फिल्म का नाम शेयर करते हुए अपना धांसू लुक भी शेयर किया है. ‘ठग लाइफ’ से कमल का पहला लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें उनका पूरा चेहरा ढका हुआ है और बस उनकी आंखें दिख रही हैं.

फिल्म ‘ठग लाइफ’ में कमल हासन के लंबे बाल हैं और उन्होंने उबड़-खाबड़ कपड़े पहने हुए देख सकते हैं. कमल हासन इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं. इसके अलावा ‘ठग लाइफ’ के टीजर में कमल कहते हैं, ‘मेरा नाम रेंगाराया शक्तिवेल नायकन है.’ जब वह कैमरे से बात कर रहे होते हैं. वहीं कुछ लोग घातक हथियारों के साथ उनकी ओर दौड़ते आते हैं. वह आगे कहते हैं, ‘मेरी किस्मत का फैसला मैंने कर दिया है कि मैं एक अपराधी था… वह खुद को याकूजा कहते हैं. जापानी भाषा में याकूजा का मतलब गैंगस्टर होता है.’ लास्ट में कमल को मार्शल आर्ट पोशाक में दिया जाता हैं. 

‘ठग लाइफ’ का निर्देशन दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम कर रहे हैं. उन्होंने 2.55 सेकेंड के वीडियो और एक पोस्टर को शेयर करते हुए इस फिल्म के नाम की घोषणा की है. वीडियो में कमल हासन शानदार एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें