होम बॉलीवुड चौथे दिन टाइगर 3 ने कमाए इतने करोड़

चौथे दिन टाइगर 3 ने कमाए इतने करोड़

1630
0

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में आ चुकी है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस तहलका मचा कर रख दिया है. बता दें कि यह फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. पहले दिन की सॉलिड ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन भी रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया. वहीं अब ये मूवी चौथे दिन भी बंपर कमाई करने में कामयाब रही है. तो आइए आपको बताते है कि सलमान खान की इस मूवी ने रिलीज के चौथे दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है.

बता दें कि ‘टाइगर 3’ ने चौथे दिन 22 करोड़ की कमाई कर ली है. रिपोर्ट के अनुसार ये कलेक्शन हिंदी,तेलुगु और तमिल सभी भाषाओं को मिलाकर है. जबकि फिल्म ने तीसरे दिन 40.05 करोड़ की कमाई की थी.वहीं ‘टाइगर 3’ ने दूसरे दिन 55.77 करोड़ की कमाई की थी. जबकि फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी. जिसमें तेलुगु में इस फिल्म ने 1.15 करोड़ कमाए थे और तमिल में फिल्म की कलेक्शन 15 लाख रुपये रहा. इसी के साथ सलमान की फिल्म ने चार दिन में कुल 168 करोड़ तक की कमाई कर ली है. ऐसे में ये फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा सबसे जल्दी पार करने वाली लिस्ट में शामिल हो गई है. बता दें कि सलमान की फिल्म ने महज 2 दिन के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं इसे देखकर ये भी कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दो-तीन दिनों के अंदर सलमान खान की ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी.

बता दें कि ‘टाइगर 3’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है.  इनके अलावा फिल्म में रेवती और रिद्धी डोगरा सहित कईं कलाकारों ने दमदार भूमिका निभाई है.  वहीं फिल्म में शाहरुख खान ने स्पेशल कैमियो किया है. ये फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें