‘कपिल शर्मा शो ‘ टीवी का सबसे चर्चित कॉमेडी रियालिटी शो है, जिसे करोड़ों लोग देखते हैं. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोग कपिल शर्मा और उनके शो के बड़े फैन हैं. अक्सर इस शो में बड़े- बड़े सितारे हर वीकेंड पर अपने फिल्म, बुक या सॉन्ग के प्रमोशन के लिए आते हैं. लेकिन कपिल का ये शो इन द‍िनों ऑफ एयर है और दर्शक इसकी वापसी का खूब इंतजार कर रहे हैं.

लेकिन आपको बता दें कि कपिल ने अब टीवी पर न लौटने का मन बना ल‍िया है. जी हां, सही सुना आपने अब कपिल शर्मा का नया शो टीवी पर नहीं आएगा. लेकिन परेशान ना हो, कपिल भले ही अपना शो अब टीवी पर लेकर नहीं आएंगे लेकिन उनका शो उनके नए ठ‍िकाने यानी Netflix पर आएगा. हालांकि इस नए ठ‍िकाने में भी उनका परिवार पुराना ही होगा. 

हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने नए शो का एलान किया है, जो नेटफ्ल‍िक्‍स पर आएगा. कपिल के इस नए शो का एनाउंसमेंट वीड‍ियो काफी मजेदार है, ज‍िसमें अर्चना पूरण स‍िंह, कीकू शारदा, कृष्‍णा अभ‍िषेक और राजीव ठाकुर नजर आ रहे हैं. ये दूसरा मौका होगा जब कपिल नेटफ्लि‍क्‍स के साथ शो ला रहे हैं. कपिल इससे पहले अपना कॉमेडी स्‍टैंडप भी इसी स्‍ट्रीम‍िंग प्‍लेटफॉर्म पर लेकर आए थे. अब एक बार फिर कपिल ओटीटी पर अपने काॅमेड़ी का तड़का लगाने आ रहे हैं, जिसके लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं.

पिछला लेखबेटी के साथ केदारनाथ पहुंची रवीना
अगला लेखचौथे दिन टाइगर 3 ने कमाए इतने करोड़

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here