होम मनोरंजन टाइगर ने माँ आयशा को आलीशान घर गिफ्ट कर, बचपन के सपने...

टाइगर ने माँ आयशा को आलीशान घर गिफ्ट कर, बचपन के सपने को किया पूरा: जैकी श्रॉफ

555
0
Tiger Shroff

हिन्दी फिल्म एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) हाल ही में मुंबई के सबसे रिहायशी एरिया खार वेस्ट के रुस्तमजी पैरामाउंट में  8 बेडरुम वाला लग्जरी अपार्टमेंट खरीदकर काफी सुर्खियों में हैं। 

इस घर में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने पिता जैकी श्रॉफ, माँ आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ शिफ्ट हो गए हैं। बेटे के दिए ऐसे गिफ्ट से किसी भी माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा और जैकी भी अपने बेटे के इस गिफ्ट से काफी खुश हैं।

Tiger Shroff

इसे लेकर हाल ही में उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि टाइगर फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही अपनी माँ आयशा के लिए एक घर खरीदने का सपना देखता था। वह अपने इस सपने को सच करने के लिए जी जान से जुटा रहा और अब जाकर उसने इस सपने को पूरा भी कर लिया। एक बच्चे का अपने माता-पिता के लिए कुछ भी ऐसा करना वास्तव में बेहद शानदार अनुभव होता है और उन्हें भी ऐसा लगा। टाइगर बहुत ही भावुक इंसान है।

उन्होंने आगे बताया कि वह जब भी टाइगर से मिलते हैं, तो दोनों एक आम बाप-बेटे की तरह ही मिलते हैं। काम को लेकर बात न के बराबर होती है। हाँ, ये जरूर है कि वह कभी-कभी उनसे उनके काम की तारीफ कर देते हैं। जो कुछ भी वह है, उसके लिए भगवान का शुक्रिया।

बता दें कि जैकी का परिवार पहले कार्टर रोड स्थित एक घर में किराये पर रहता था। लेकिन अब वे अपने नए घर में शिफ्ट कर गए हैं। इस घर में जिम, गेम्स रूम, स्विमिंग पूल जैसी कई आधुनिक सुविधाएं है। यहाँ से अरब सागर के नजारे बिल्कुल साफ दिकाई देते हैं।

यह भी पढ़ें – केबीसी 13 की पहली करोड़पति बनीं हिमानी बुंदेला, आखिरी सवाल पर छोड़ा गेम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें