होम मनोरंजन मणिकर्णिका फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म टीकू वेड्स शेरू...

मणिकर्णिका फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म टीकू वेड्स शेरू का फर्स्ट लुक आया सामने

470
0

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही पहली फिल्म टीकू वेड्स शेरू का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया यूज़र्स में चर्चा में बना हुआ है. फिल्म के नाम को लेकर उम्मीद लगाई जा रही थी कि कंगना इसमें अभिनय करतीं हुई दिखाई देंगी.

अपने फैंस की इस उम्मीद पर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर पानी फेर दिया. सोशल मीडिया पर फिल्म टीकू वेड्स शेरू के पोस्टर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.

कंगना ने अवनीत कौर का परिचय देते हुए पोस्टर पर कैप्शन दिया चलो तो चांद तक नहीं तो शाम तक. मिलिए तस्लीम खान उर्फ टीकू से. साथ ही फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन का पोस्टर साझा करते हुए लिखा- “हम जब मिलते हैं तो दिल से मिलते हैं वरना ख्वाबों में भी मुश्किल से मिलते हैं, शिराज खान अफगानी उर्फ शेरू से मिलें.”

जल्द ही आपको सिनेमा घरों में मिलेंगे.” साईं कबीर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं इसके पहले साईं कबीर ने कंगना रनौत की फिल्म रिवॉल्वर रानी को भी डायरेक्ट किया है गौरतलब है कि इस फिल्म के जरिए साईं कबीर डिजिटल में अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें – एक सेल्फी ने आर्यन के किडनैपिंग प्लान को किया एक्सपोज: नवाब मलिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें