होम बॉलीवुड सूरज पंचोली के साथ ‘Time To Dance’ से डैव्यू करने जा रहीं...

सूरज पंचोली के साथ ‘Time To Dance’ से डैव्यू करने जा रहीं कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

453
0
Time To Dance

कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ इस साल हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखने जा रही हैं। उनकी पहली फिल्म ‘टाइम टू डांस’ (Time To Dance) के रिलीज होने की तारीख सामने आ गई है। 

यह फिल्म 12 मार्च 2021 को ओटीटी पर रिलीज होगी, जिसमें उनके अपोजिट सूरज पंचोली होंगे। फिल्म का निर्देशन स्टैनली डी कॉस्टा कर रहे हैं। 

 

Time To Dance

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में इसाबेल कैफ एक बॉलरूम डांसर के किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं, सूरज पंचोली एक स्ट्रीट डांसर की भूमिका में होंगे।

इस फिल्म में कैटरीना कैफ और सलमान खान का भी केम्यो हो सकता है। इसमें सलमान खान के पॉपुलर गाने ‘ओ ओ जाने-जाना’ को भी रीक्रिएट किया जाएगा। 

बता दें कि इसाबेल कैफ की झोली में टाइम टू डांस (Time To Dance) के अलावा पुलकित सम्राट के साथ ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ और आयुष शर्मा संग ‘क्वाथा’ जैसी फिल्में भी हैं। जिसे सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – PK के का बनेगा सीक्वल! आमिर खान की जगह होंगे रणबीर कपूर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें