बीते दिनों टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. वहीं, इस मामले को लेकर अब पुलिस ने लव जिहाद के एंगल को खारिज कर दिया है. 

लेकिन मामले को लेकर अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुरेश गुप्ता ने कई सवाल खड़े किए हैं और इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि Tunisha Sharma सिर्फ 20 साल की थी और यह पहली बार हुआ कि कोई एक्ट्रेस ने सीरियल के सेट पर आत्महत्या की है. आज सुबह से मैं ‘अली बाबा’ सीरियल के सेट पर था, जो जानकारी मुझे मिली है उसके हिसाब से यह तुनिषा की हत्या है या आत्महत्या या आत्महत्या के लिए उकसाने वाला मामला है पुलिस को हर एंगल से जांच करनी चाहिए.

सुरेश गुप्ता ने कहा, ‘मैंने इस मामले को लेकर अजित पवार और नाना पटोले से भी बात की है, कल यह मुद्दा और सेट पर महिला ऐक्ट्रेस और जूनियर आर्टिस्ट की सुरक्षा का मुद्दा विधानसभा में उठेगा. इस मामले में SIT जांच होनी चाहिए.’ इसके साथ ही सुरेश गुप्ता ने यह भी कहा कि शीजान का नार्को टेस्ट होना चाहिए क्योंकि मुझे पता चला कि Tunisha Sharma शूट के दौरान उससे बात कर रही थी और ब्रेक मांगकर वो मेकअप रूम में गई और दो घंटे रूम में बंद रही. तुनिषा शर्मा के शव को सेट के लोगों ने उतारा तो उस समय क्या हुआ यह बात सिर्फ शीजान खान ही जानता है.

तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में वालिव पुलिस ने आज शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है. शीजान पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. शीजान को आज दोपहर वसई की अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

पिछला लेखशाहरुख ने ट्विटर पर किया #AskSRK सेशन
अगला लेखतुनिषा शर्मा आत्महत्या केस में को-स्टार शीजान खान गिरफ्तार

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here