साउथ इंडियन सिनेमा के स्टार ध्रुव सरजा और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पोगारु’ (Pogaru) विवादों में आ गई है। इस फिल्म पर ब्राह्मण समाज की भावनाओं को अपमानित करने का आरोप लग रहा है। जिसके कारण फिल्म के 14 विवादित दृश्यों को हटाने का फैसला किया गया।

यह फैसला कर्नाटक ब्राह्मण विकास बोर्ड और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के मीटिंग के बाद लिया गया है। बता दें कि पोगारु फिल्म 19 फरवरी 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। 

Pogaru

नंदकिशोर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक ऐसा सीन दिखाया गया है जहाँ पर कुछ गुंडे एक हवन कर रहे ब्राह्मण के साथ बदसलूकी करते हैं और उसके कंधे पर पैर रखते हैं। इस सीन की वजह से ब्राह्मण समाज के कई नेताओं ने बयानबाजी करना शुरू कर दिया। 

वहीं, इस सीन को हटाने का फैसला करते हुए नंदकिशोर ने कहा है कि किसी भी समुदाय का अपमान नहीं करना चाहते थे।

साथ ही, उन्होंने दर्शकों को इस बात का भी भरोसा दिलाया है कि विवादित दृश्यों को हटाने के बाद फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि फिल्म पोगारू (Pogaru) लंबे समय से चर्चा में थी। इस फिल्म में ध्रुव सरजा और रश्मिका मंदना के अलावा राघवेंद्र राजकुमार, धनंजय, काई ग्रीन, पी रविशंकर, साधु कोकिला, मॉर्गन अस्ट और कुट्टी प्रताप से समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। 

https://www.instagram.com/tv/CDgXCGygCiW

यह भी पढ़ें – शाहिद कपूर को सौ फिल्मों में किया गया था रिजेक्ट, ऑडिशन देने जाने के लिए भी नहीं थे पैसे

पिछला लेखशाहिद कपूर को सौ फिल्मों में किया गया था रिजेक्ट, ऑडिशन देने जाने के लिए भी नहीं थे पैसे
अगला लेखDrishyam 2 को हिन्दी में बनाने की तैयारी शुरू, इस बार भी अजय देवगन और तब्बू होंगे मुख्य भूमिका में

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here