होम बॉलीवुड कैसी है राज कुंद्रा की ‘यूटी 69’

कैसी है राज कुंद्रा की ‘यूटी 69’

1457
0

राज कुंद्रा अभिनीत ‘यूटी 69’ आज सिनेमाघरों में आ चुकी है. इस फिल्म को लेकर राज ने रिलीज से पहले ही काफी सस्पेंस क्रिएट किया. ‘यूटी 69’ में राज कुंद्रा अपने जेल के अनुभवों को दिखाने में कितने कामयाब रहे ये जानने के लिए आपको फिल्म देखने से पहले इस रिव्यू को पढ़ने की जरूरत है. यहां आपको फिल्म की हर छोटी-बड़ी खामी देखने को मिलने वाली है. 

‘यूटी 69’ राज कुंद्रा अभिनीत एक ऐसी फिल्म है जो कथित पोर्नोग्राफी मामले के कारण मुंबई की आर्थर रोड जेल में बीते उनके समय के वास्तविक जीवन की घटनाओं पर प्रकाश डालती है. फिल्म कुंद्रा की गिरफ्तारी और जेल के अंदर जाने की यात्रा से शुरू होती है. फिल्म उस पक्ष को भी दिखाती है कि कैसे मीडिया ने पूरे मामले को सनसनीखेज तरीके से दिखाया है. राज कुंद्रा इस फिल्म की मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. राज की समृद्ध जीवनशैली और कारावास की कठोर वास्तविकताओं चित्रित करने का प्रयास करती ये फिल्म नजर आई है. 

इस सच्ची कहानी में पूरी तरह से मिर्च मसाला लगाया गया है. ‘UT 69’ कुंद्रा के व्यक्तिगत अनुभवों पर एक अनूठी प्रस्तुति है.  फिल्म जेल के माहौल में खुद को ढालने में आने वाली चुनौतियों को दिखाती है. फिल्म बताती है कि कैसे विलासितापूर्ण जीवन जीने वाले राज कुंद्रा को जेल में एकदम अलग ही माहौल देखने को मिला. हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि UT 69 कुंद्रा के इंटर्नल सर्कल और उनकी शुरुआती जीवन कहानी के बारे में उत्सुक लोगों को अधिक संतुष्ट नहीं कर पाएगी. कुल मिलाकर फिल्म एक व्यापक अपील नहीं कर रही. इसका दायरा सीमित है.

फिल्म में राज का अभिनय एक शानदार है. पहली ही फिल्म में उन्होंने छक्का मारा है और कमाल की एक्टिंग करते नडर आए हैं. एक पेशेवर एक्टर न होने के बावजूद कुंद्रा मुंबई की आर्थर रोड जेल में अपने समय के दौरान अपने स्वयं के अनुभवों का काफी हद तक प्राकृतिक और ठोस चित्रण करने में सफल रहे. फिल्म कुंद्रा की यात्रा के भावनात्मक उतार-चढ़ाव पर केंद्रित है, जिसमें जमानत के कई असफल प्रयासों की निराशा से लेकर भोजन अच्छा न होने पर होनी वाली निराशाजनक प्रतिक्रिया फिल्म में दिखाई गई है.  स्क्रीन प्रेसेंस कमाल का रहा है. खुशी और दुख को व्यक्त करने की उनकी क्षमता कमाल की दिखी है.  

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें