होम वायरल न्यूज़ अनुष्का ने विराट को ऐसे किया बर्थडे विश

अनुष्का ने विराट को ऐसे किया बर्थडे विश

1455
0

विराट कोहली ने बीते एक दशक में क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी से तमाम रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में एक नई लकीर खींची है, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए कर पाना मुश्किल है. वह क्रिकेट के ऐसे शिखर पर पहुंच चुके हैं, जहां दूसरे खिलाड़ी सिर्फ पहुंचने का सपना देखते हैं. आज विराट कोहली 35 साल के हो गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर तमाम फैंस और सेलेब्स उन्हें बर्थेडे विश कर रहे हैं. वहीं इस खास मौके पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने बेहद ही खास अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली के बर्थेडे के खास मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें से पहली तस्वीर विराट कोहली के जीरो गेंद पर आउट किए जाने वाला एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर  है. इस आर्टिकल में विराट कोहली के उस मैच का जिक्र है, जब क्रिकेटर ने जीरो गेंद पर केविन पीटरसन को आउट कर दिया था. ये बात साल 2011 के टी20 मैच के दौरान की है. वहीं दूसरी तस्वीर में विराट काफी फनी अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अनुष्का शर्मा ने जो तीसरी तस्वीर शेयर की है उसमें वह अपने पति विराट के साथ नजर आ रही हैं. इसमें विराट स्माइल करते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं वहीं अनुष्का शर्मा पाउट बनाकर पोज देती दिखाई दे रही हैं. दोनों इस तस्वीर में काफी प्यारे दिख रहे हैं.

वहीं इस पोस्ट के साथ अनुष्का शर्मा ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है. पति को बर्थडे विश करते हुए अनुष्का ने कहा, ‘वो जिंदगी के हर रोल में बेहतरीन हैं और अब भी अपने टोपी में कुछ नई उपलब्धियां जोड़ते जा रहे हैं. मैं आपसे ताउम्र ऐसे ही  प्यार करती रहूंगी, हर पल, चाहे कुछ भी हो जाए.’ वहीं अनुष्का के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. विराट ने भी इस अपनी वाइफ के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें