हिन्दी सिनेमा के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्मों के अलावा, लोगों के प्रति अपनी दरियादिली को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। 

पिछले साल उन्होंने सरकार को कोरोना महामारी से निपटने के लिए करोड़ रुपए दान दिए थे और अब जब इस खतरनाक वायरस की दूसरी लहर ने लोगों की जिंदगी को तबाह करके रख दिया, तो इससे निपटने में मदद करने के लिए उन्होंने पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर के संस्थान को एक करोड़ रुपए दान में दिए।

Akshay Kumar

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के इस दरियादिली की तारीफ करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ऐसे कठिन समय में एक करोड़ रुपए मदद करने के लिए धन्यवाद। इससे जरूरतमंद लोगों के लिए खाने, ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी।

गौतम के इस ट्वीट पर अक्षय ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि ये काफी कठिन समय है। उन्हें खुशी है कि वह मदद कर सके। उम्मीद है कि हम जल्द ही इससे उबरेंगे। सुरक्षित रहिए।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी अनियंत्रित हो चुका है और हर दिन इसके लाखों मामले सामने आ रहे हैं और कई लोग इससे अपनी जान गंवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें – कोरोना ने ली शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र की जान, पीएम मोदी ने जाहिर किया दुख

पिछला लेखकोरोना ने ली शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र की जान, पीएम मोदी ने जाहिर किया दुख
अगला लेखसुनील शेट्टी का छलका दर्द, कहा – मेरी गलती मेरे बेटे के काम आएगी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here