होम वायरल न्यूज़ अनु मलिक पर लगा इजरायल के राष्ट्र गान को चोरी करने का...

अनु मलिक पर लगा इजरायल के राष्ट्र गान को चोरी करने का आरोप

535
0
Anu Malik

लोकप्रिय टीवी सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 12वां सीजन (Indian Idol 12) जारी है। बता दें कि यह शो कभी कंटेस्टेंट, तो कभी जजेस के कारण हमेशा खबरों में बना रहता है। इसी बीच, एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने के लिए मिला है। दरअसल, इंडियन आइडल 12 के जज अनु मलिक (Anu Malik) , सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर हैं। 

दरअसल, टोक्यो ओलंपिक में इजराइल के जिमनास्ट डोल्गोपयात के गोल्ड मेडल जीतने के बाद, देश का राष्ट्रीय गान बजा, जो सुनने में हिन्दी गाने ‘मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये चमन’ की याद आ गई।

इसके बाद, अनु मलिक (Anu Malik) ट्रोल्स के निशाने पर आ गए कि क्या उन्हें कॉपी करने के लिए किसी देश का राष्ट्र गान ही मिला। 

Anu Malik

सोशल मीडिया पर कई लोग अनु मलिक का मजाक बना रहे हैं और उन पर इजरायल के नेशनल एंथम की चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं।

बता दें कि ‘मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये चमन’ सुपहिट फिल्म दिलजले का गाना है। जिसमें अजय देवगन, अमरीश पुरी और सोनाली बेन्द्रे ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 

हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि जब अनु मलिक इस तरह किसी विवाद में पड़े हैं। इससे पहले मी टू मूवमेंट के दौरान उनका नाम काफी सुर्खियों में रहा था।

यह भी पढ़ें – सुपर डांसर 4 का हिस्सा नहीं बनने से शिल्पा शेट्टी को हो सकता है करोड़ों का नुकसान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें