नोबेल पुरस्कार विजेता और दुनिया भर में मशहूर अमेरिकी गाया और लेखक बॉब डिलन (Bob Dylan) पर एक 68 वर्षीय महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद खबरों का बाजार काफी गर्म हो गया है।
बता दें 80 वर्षीय बॉब डिलन (Bob Dylan) पर एक महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह बात 1965 की है। तब वह सिर्फ 12 साल की थी। एक दिन बॉब ने उन्हें संगीतकार होने के रसूख का इस्तेमाल कर शराब पिलाई और छह हफ्ते तक अपने न्यूयॉर्क वाले अपार्टमेंट में रख कई बार उनके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने बॉब पर यौन शोषण का मुकदमा भी दायर किया है।
वहीं, बॉब डिलन (Bob Dylan) के प्रवक्ता ने इन सनसनीखेज आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होंने कहा कि 56 वर्ष पुराने इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है और इस आरोप का बचाव किया जाएगा।
वहीं, पीड़ित महिला का कहना है कि इस घटना के बाद वह काफी डर गई थीं और आज तक उन्हें मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। उन्होंने बॉब से हर्जाने की मांग की है।
बता दें कि संगीत की दुनिया में बॉब डिलन (Bob Dylan) का नाम बहुत बड़ा है और उन्होंने नोबेल के अलावा ग्रैमी अवॉर्ड भी अपने नाम किया है। उनका वास्तविक नाम रोबर्ट एलेन जिमरमैन है।
यह भी पढ़ें – काफी तंगियों से गुजर रही हैं ‘बजरंगी भाईजान’ फेम सुनीता शिरोल, लगाई मदद की गुहार