गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने हिन्दी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता को एक तगड़ा झटका दिया है।
बता दें कि सुशांत सिंह ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद कई लोगों ने शक जताया था कि उनकी हत्या की गई है और मामले को कवर अप करने के लिए इसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है।
मामले को सनसनीखेज देखते हुए, कई फिल्म निर्माताओं ने सुशांत के जीवन पर फिल्म बनाने का काम शुरू कर दिया, लेकिन सुशांत के परिवार को इस बात से आपत्ति थी और उनके पिता कृष्ण किशोर सिंह ने कोर्ट में याचिका दायरे करते हुए, सुशांत के जीवन पर आधारित फिल्मों पर रोक लगाने की मांग की।
लेकिन, दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया। बता दें कि फिलहाल सुशांत के जीवन पर न्याय: द जस्टिस, सुसाइड ऑर मर्डर : ए स्टार वाज लॉस्ट’, शशांक जैसी फिल्मों के अलावा एक अनाम फिल्म भी बन कर तैयार है।
बता दें कि सुशांत की मौत के बाद, उनके पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ भी सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज कराया था, जिसके बाद रिया को हिरासत में भी ले लिया गया था और कई दिनों तक जेल में रहने के बाद, उन्हें जमानत मिली।
यह भी पढ़ें – रिया चक्रवर्ती के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, महाभारत पर आधारित होगी फिल्म