होम वायरल न्यूज़ दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को पकड़कर बैठे रहे धर्मेन्द्र, फोटो वायरल

दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को पकड़कर बैठे रहे धर्मेन्द्र, फोटो वायरल

471
0
Dharmendra

हिन्दी सिनेमा के महानतम कलाकारों में शुमार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की मौत से एक युग का अंत हो गया। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद पूरे देश में मातम का माहौल है।

बता दें कि बॉलीवुड के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) कई अवसरों पर ट्रेजडी किंग के साथ अपनी गहरी आत्मीयता जता चुके हैं और उनका रिश्ता दो सगे भाइयों की तरह था। दोनों ने ज्वार भाटा, अनोखा मिलन जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया और दिलीप कुमार की निधन के बाद, धर्मेंद काफी गमगीन हैं।

बुधवार को दिलीप कुमार की मौत की खबर सुनते ही धर्मेंद उनका अंतिम दर्शन करने पहुँचे और वह उनके पार्थिव शरीर को पकड़कर बेसहाय बैठ गए। उनके चेहरे पर उदासी और नम आँखें किसी को भी भावुक कर देगी। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि वह अपने प्यारे भाई के गुजर जाने से आहत हैं। दिलीप साहब को जन्नत नसीब हो।

यह भी पढ़ें – सुपुर्द-ए-खाक हुए ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार, नहीं था कोई संतान तो शाहरुख खान को मानते थे अपना बेटा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें