होम वायरल न्यूज़ मणिरत्नम के ड्रीम प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान घोड़े की मौत, पेटा...

मणिरत्नम के ड्रीम प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान घोड़े की मौत, पेटा ने किया केस

473
0

लोकप्रिय फिल्म निर्माता मणिरत्नम (Mani Ratnam) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ (Ponniyin Selvan) को लेकर काफी मुश्कलों में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, बीते काफी समय से फिल्म की शूटिंग जारी है, और इसी दौरान दुर्घटनावश एक घोड़े की मौत हो गई। जिसके बाद पेटा (PETA) ने उनके प्रोडक्शन हाउस और घोड़े के असली मालिक के खिलाफ केस दायर किया है। 

फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चली रही थी और इसी दौरान एक हादसे में घोड़े की जान चली गई। केस दायर होने के बाद मणिरत्नम और सभी आरोपियों को पशु कल्याण बोर्ड ने पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा चियान विक्रम, तृषा, जयम रवि, कार्थी और प्रकाश राज जैसे कई दिग्गज कलाकार काम कर रहे हैं। 

Mani Ratnam

फिलहाल फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के ओरछा में जारी है और इस मामले को लेकर फिल्म निर्माता की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। पुलिस के अनुसार, शिकायत 18 अगस्त को पेटा इंडिया के एक वॉलंटियर द्वारा मिली थी, जिसके आधार पर 2 सितंबर को जानवरों के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। 

बता दें कि पोन्नियिन सेल्वन फिल्म दो पार्ट में रिलीज होने वाली है। पहला पार्ट 2022 में रिलीज होगा। बताया जा रहा है कि मणिरत्नम (Mani Ratnam) अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर 500 करोड़ रुपए खर्च करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – ऋषि कपूर की 69वीं जयंती पर जानें उनके जीवन की खास बातें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें