होम वायरल न्यूज़ रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक की जमानत रद्द कराने के लिए एनसीबी...

रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक की जमानत रद्द कराने के लिए एनसीबी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

471
0
NCB

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को हिरासत में लिया था। 

एक ओर, मामले में रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत लिया था, तो वहीं, उनके भाई ने विशेष अदालत से जमानत ली थी। लेकिन, मामले को लेकर NCB फिर से काफी एक्टिव हो गई है और शौविक की जमानत को रद्द कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

NCB

याचिका में कहा गया है कि शौविक का वास्ता उन लोगों से था, जिनके पास से ड्रग्स बरामद किए गए थे। मामले में सुनवाई 30 मार्च 2021 को होगी।

बता दें कि हाल ही में, एनसीबी ने 12000 पन्नों की एक चार्जशीट दायर की है, जिसमें रिया चक्रवर्ती और 32 अन्य लोगों का नाम शामिल है। उनके खिलाफ अवैध तस्करी का मामला दर्ज है और यदि यह साबित हो जाता है, तो उन्हें 10 साल से 20 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

यह भी पढ़ें – आज है महान एक्टर शशि कपूर की 83वीं जन्मतिथि, जानिए उनके जीवन के अनछुए पहलुओं को!

यह भी पढ़ें – कोरोना की चपेट में आए सतीश कौशिक, सोशल मीडिया से दी जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें