होम वायरल न्यूज़ विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर का रोमांस से भरा गाना वायरल, देखिए...

विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर का रोमांस से भरा गाना वायरल, देखिए वीडियो

815
0
Priya Prakash Varrier

विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) की आने वाली फिल्म ‘चेक’ के नए गाने का टीजर जारी हुआ है। इस गाने का नाम  ‘निनु चुडाकुंडा’ है, जो रिलीज होते ही काफी वायरल हो गया है। 

इस गाने में प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier) बिल्कुल अलग अंदाज में दिख रही हैं और अभिनेता नितिन के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं।

Priya Prakash Varrier

बता दें कि चेक, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उनकी डेब्यू फिल्म है। यह फिल्म 26 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज होगी।

इस फिल्म को चंद्रशेखर येलेती ने निर्देशित किया है और इसमें नितिन और प्रिया प्रकाश के अलावा रकुलप्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं।

बता दें कि फिल्म को इससे पहले 2020 की गर्मियों में रिलीज किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया था।

यह भी पढ़ें – उज्मा अहमद की बायोपिक में श्रद्धा कपूर की जगह होंगी नुसरत भरूचा, जानिए क्या है कहानी!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें