होम वायरल न्यूज़ वेदांत ने एक्वाटिक चैंपियनशिप में जीते 7 पुरस्कार, फूले नहीं समां रहे...

वेदांत ने एक्वाटिक चैंपियनशिप में जीते 7 पुरस्कार, फूले नहीं समां रहे हैं पिता आर माधवन

472
0

दिग्गज फिल्म अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) के लाडले वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) ने अपने पिता को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है। दरअसल, हाल ही में वेदांत ने बेंगलुरू में हुए जूनियर नेशनल एक्वाट‍िक चैंपियनश‍िप में महाराष्ट्र के लिए 7 मेडल जीते।

उनकी इस सफलता से आर माधवन (R Madhavan) फूले नहीं समां रहे हैं। बता दें कि 16 वर्षीय वेदांत ने इस चैंपियनश‍िप में 4 सिल्वर और 3 ब्रोंज मेडल अपने नाम किए हैं। उन्होंने 800 मी. फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग, 1500  मी. फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग, 400 मी. फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग और 800 मी. फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग में सिल्वर मेडल, जबकि 100 मी., 200 मी. और 400 मी. फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग में ब्रांज मेडल अपने नाम किया है।

बता दें कि 3 इंडियट्स, रामजी लंदन वाले, रहना है तेरे दिल में, रंग दे बसंती, तनु वेड्स मनु, साला खड़ूस जैसी हिट फिल्मों में काम करने वाले माधवन जल्द ही ‘द नंबी इफेक्‍ट’ फिल्म में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है।

यह भी पढ़ें – अमाला पॉल की अपकमिंग फिल्म ‘कैडवर’ का मोशन पोस्टर जारी, अक्षय ने की तारीफ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें