जाने-माने फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को लेकर काफी आपत्तिजनक बयान दिया है, जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए। 

‘एक था टाइगर’, ‘स‍िंह इस किंग’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी फिल्‍मों में काम कर चुके रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने बुधवार को जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की एक तस्‍वीर ट्वीट कर आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल क‍िया था, लेकिन बाद में लोगों द्वारा ट्रोल किये जाने के बाद उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और ट्विट को डिलीट कर दिया। 

Ranvir Shorey

उन्होंने पंडित जवाहर नेहरू की एक तस्वीर शेयर की थी और उनके साथ एक और व्यक्ति खड़ा नजर आ रहा था। इस फोटो को शेयर करते हुए शौरी ने काफी गलत भाषा का इस्तेमाल किया, लेकिन जल्द ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया और उस तस्वीर को डिलीट कर दी। 

डिलीट करने के बाद एक शख्स ने उनसे पूछा, ‘आपको अपने ट्वीट ड‍िलीट करने की जरूरत क्‍यों पड़ी। क्‍या आप अपनी बात पर ट‍िके नहीं रह सकते थे?’

इस पर उन्होंने जवाब द‍िया, ‘मैं वह ट्वीट्स इसल‍िए ड‍िलीट क‍िए हैं, क्‍योंकि मैंने उनमें ‘आपत्तिजनक भाषा का इस्‍तेमाल क‍िया था। मुझे अपनी गलत‍ियों को स्‍वीकारने में कोई शर्म नहीं है।’

यह भी पढ़ें – पुष्पा फिल्म से रश्मिका मंदाना का पहला लुक आया सामने

पिछला लेखपुष्पा फिल्म से रश्मिका मंदाना का पहला लुक आया सामने
अगला लेखप्लेन में देसी अवतार में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, फोटो वायरल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here