होम वायरल न्यूज़ सोनू सूद के नए गाने ‘साथ क्या निभाओगे’ का फर्स्ट लुक जारी,...

सोनू सूद के नए गाने ‘साथ क्या निभाओगे’ का फर्स्ट लुक जारी, फोटो वायरल

511
0
Saath Kya Nibhaoge

मशहूर फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘साथ क्या निभाओगे’ (Saath Kya Nibhaoge) के फर्स्ट लुक को जारी कर दिया है। गाने में उनके साथ निधि अग्रवाल नजर आने वाली हैं। वहीं, इस गाने को फराह खान ने डायरेक्टर किया है। इससे पहले सोनू और फराह ने ब्लॉकस्टर फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में साथ काम किया था।

सोनू सूद (Sonu Sood) ने गाने के पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि इसका टीजर गुरुवार यानी 5 अगस्त को रिलीज होगा। 

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “इस साल का गाना साथ क्या निभाओगे के लिए तैयार हो जाइए, 5 अगस्त को टीजर आ रहा है। हमारे साथ बने रहें।” 

Saath Kya Nibhaoge

सोनू ने ‘साथ क्या निभाओगे’ (Saath Kya Nibhaoge) के पोस्टर को कुछ घंटे पहले ही शेयर किया है, जिसे अब तक 8 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है।

बता दें कि इस गाने का निर्माण देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा पंजाबी में किया गया है। गाने में सोनू सूद किसान से पुलिस अधिकारी बनते नजर आएंगे।

यह गाना 1990 के दशक के सुपरहिट गाने ‘साथ क्या निभाओगे’ का रीक्रिएटेड वर्जन है। जिसे अल्ताफ रजा और टोनी कक्कड़ ने आवाज दी है।

यह भी पढ़ें – ‘बैजू बावरा’ में रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन के जगह पर इस एक्टर की हुई एंट्री

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें