होम वायरल न्यूज़ गूगल ने डूडल बनाकर किया सुभद्रा कुमारी चौहान को याद, लिखी थी...

गूगल ने डूडल बनाकर किया सुभद्रा कुमारी चौहान को याद, लिखी थी ‘झांसी की रानी’ कविता

566
0

आज हिन्दी की सबसे मशहूर कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान (Subhadra Kumari Chauhan) की 117वीं जयंती है। इस मौके पर गूगल ने उनके नाम पर डूडल बनाकर उन्हें याद किया। इस डूडल को न्यूजीलैंड की कलाकार प्रभा मल्या ने बनाया है।

बता दें कि सुभद्रा कुमारी चौहान (Subhadra Kumari Chauhan) का जन्म  इलाहाबाद के पास निहालपुर नामक गाँव में हुआ था। उन्हें भारतीय स्वाधीनता संग्राम की पहली महिला सत्याग्रही के तौर पर भी जाना जाता है।

एक कवियत्री के तौर पर सुभद्रा कुमारी चौहान ने मुकुल, त्रिधारा, कंदम्ब का पेड़, जैसे कई कविताओं की रचना की और अपनी कलम की धार से लोगों को एक नई दिशा दिखाई।

लेकिन, उन्हें मुख्य तौर पर ‘झांसी की रानी’  (Jhansi Ki Rani) कविता के लिए जाना जाता है। वीर रस से भरी यह कविता कालजयी है। 

Subhadra Kumari Chauhan

इस कविता में उन्होंने वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जिंदगी का चित्रण काफी खूबसूरती से किया है। बता दें कि जिस तरीके से सुभद्रा कुमारी ने झांसी की रानी को अपने शब्दों में संजोया है, उसी तरह हिन्दी सिनेमा के कई निर्माताओं ने उनकी जिंदगी को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है।

इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है सोहराब मोदी का। उन्होंने 1953 में पहली बार झांसी की रानी पर फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में उनकी पत्नी मेहताब ने मुख्य भूमिका अदा की थी। 

फिर, 2019 में आई ‘मणिकर्णिका’ फिल्म का नाम लिया जा सकता है। कंगना रनौत अभिनीत इस फिल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें – सैफ के जन्मदिन के मौके पर भूत पुलिस का मोशन पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें