मशहूर फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री किसी न किसी कारण से हमेशा ही खबरों में बने रहते हैं. बता दें कि उनकी द कश्मीर फाइल्स फिल्म इस साल की सबसे सफल हिन्दी फिल्मों में से रही है. इस फिल्म में अनुपम खैर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती जैसे कई कलाकार नजर आए.

वहीं, विवेक अग्निहोत्री को अब वाई कैटेगिरी की सुरक्षा मिली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार को दिखाने की कीमत चुकानी पड़ती है, एक हिंदू बहुसंख्यक देश में. अभिव्यक्ति की आजादी, हा!’

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने विवेक को मिली वाई सुरक्षा के उपयोग को ‘करदाताओं के पैसे की बबार्दी’ बताया, तो इस पर निर्देशक ने अपना जवाब दिया.

विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्विटर यूजर को जवाब दिया, जिसने कहा, यह देखकर हैरानी होती है कि आप जैसे लोगों पर सरकार हमारे टैक्स का पैसा बर्बाद करती हैं.’ इसके जवाब में उन्होंने कश्मीर में कड़ी सुरक्षा वाली सड़क की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ”यहां करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल धार्मिक आतंकवाद से लड़ने के लिए किया जाता है. अगर यह आतंकवाद बंद हो जाए तो मैं भी खुलकर जी सकता हूं.

काम की बात करें तो विवेक इन दिनों अपनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की शूटिंग कर रहे हैं. भारत में कोरोनो वायरस वैक्सीन के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्म 15 अगस्त, 2023 को 11 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है.

पिछला लेखतुनिषा शर्मा आत्महत्या केस में को-स्टार शीजान खान गिरफ्तार
अगला लेखतबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हुईं हिमांशी खुराना

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here